Events and Activities Details
Event image

National Youth Day


Posted on 12/01/2023

आज दिनांक 12 जनवरी, 2023 को राजकीय महाविद्यालय बालसमंद हिसार में प्लेसमेंट सेल व यूथ अगेंस्ट ड्रग्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद की स्मृति में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। क्लब के प्रधान श्री पंकज सोलंकी ने जहां विद्यार्थियों को नशे की हानियों के प्रति जागरूक किया वहीं साथ में उन्हें ड्रग इत्यादि नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई। प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज श्री राजीव वर्मा के द्वारा विद्यार्थियों को उनके कैरियर के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई व विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु विभिन्न अखबारों व प्रतियोगी पुस्तिकाओं के विषय में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत नारे लगाए गए। विद्यार्थियों को देश भक्ति के बारे में भी जागरूक किया गया। कुल मिलाकर कार्यक्रम अत्यंत ही प्रभावशाली बन गया।